फिरोजाबाद। गृह कलह से दुखी विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी होेने पर ससुरालीजन शव घर में छोड़कर फरार हो गए। भाई की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दजर्ल कर जांच शुरू कर दी है। जनपद मैनपुरी के थाना किशनी के गांव मनीगांव, निवासी महेंद्र ने अपनी बेटी 21 वर्षीय रेशू की शादी की 23 फरवरी 2024 को अरांव के गांव नगला ग्वालियर, अरांव निवासी सशुील के साथ की थी, वह मजदूरी करता है। शुक्रवार रात रेशू ने ससुराल मे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ससुराल वालों ने देखा तो शव घर में छोड़कर फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर मायके से भाई नितिन परिवार और रिश्तेदारों के साथ पहुंचा। सूचना पर पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना प्रभारी ऋषि कुमार ने बताया कि विवाहिता के भाई नितिन की तहरीर पति, सास-ससुर, दो जेठ समेत अन्य पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिरोजाबाद: विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुरालीजन हुए फरार
