शिकोहाबाद: ऐ.के. डिग्री कालेज मे समाज सेविका ने लगवाई सेनेटरी पैड मशीन

शिकोहाबाद: ऐ.के. डिग्री कालेज मे समाज सेविका ने लगवाई सेनेटरी पैड मशीन

शिकोहाबाद। नगर की समाज सेविका मिनी कुलश्रेष्ठ लगातार जनता की सेवा मे कार्यरत है, वह नगर मे स्वास्थ्य व समाजिक सेवा के लिये पहचानी जाती है।

इसी क्रम मे स्वास्थ्य संबंधी समाज सेवा करते हुये शनिवार को ऐ.के. डिग्री कालेज मे समाजसेविका व उनके साथी हिमांशु यादव ने पढने वाली छात्राओं की माह की होने वाली समस्या को देखते हुये एक सैनेटरी पैड मशीन लगवाई है। छात्राओं को मशीन मे पैड कैसे लगाते है और जरूरत पडने पर पैड कैसे निकालेंगे आदि संबंधी जानकारी दी।

मशीन देख कर छात्राओं के चेहरो पर खुशी साफ झलक रही थी। कालेज के प्राचार्य ने दोनो लोगो को बधाई देते हुए कहा इस मशीन से छात्राओं को विशेष समय मे बहुत सुविधा मिलेगी और कॉलेज से बाहर नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर कोमल सिंह स्काउट, डॉ जगदीश, अनुजेश प्रताप सिंह सचिव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।