शिकोहाबाद: कल्पतरु ट्रस्ट का 34 वाँ रक्तदान शिविर सम्पन्न

-शिविर में 118 रक्त दाताओं ने किया ब्लड डोनेट

शिकोहाबाद: कल्पतरु ट्रस्ट का 34 वाँ रक्तदान शिविर सम्पन्न

शिकोहाबाद। कल्पतरु ट्रस्ट द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ने लोगों रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों की जान बचाने का संकल्प लिया। शिविर में 118 लोगों ने ब्लड डोनेट कर सहभागिता प्रदान की।

नगर के अग्रवाल धर्मशाला मे स्व. हरनाम सिंह गम्भीर, स्व. ओमप्रकाश अरोड़ा, स्व. सतपाल सिंह गम्भीर की स्मृति मे शिविर लगाया गया। जिसका शुभारम्भ एसडीएम गजेन्द्र पाल सिह, तहसीलदार कीर्ती चौधरी, डा दीप्ती जैन, डा प्रतिभा मित्तल, विविन गर्ग ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलन एवं फीता काटकर किय। रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों ने स्वेच्छा से ब्लट डोनेट किया। एसडीएम गजेन्द्र पाल सिह  ने कहा कि रक्तदान करना न सिर्फ दूसरों की जान बचाने के लिए आवश्यक है, अपितु खुद को भी रक्तदान करने से बहुत फायदे होते हैं।

तहसीलदार कीर्ति चौधरी ने कहा कि रक्तदान करना पुनीत कार्य है। किसी के दान किये गये रक्त से किसी की भी जान बचाई जा सकती है। कल्पतरू ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने कहा कि हमारी संस्था परेशानी मे किसी को भी रक्त देने के लिये हमेशा तत्पर है। रक्त मांगने वालो से कहा कि जितने रक्त की जरूरत हो उतना ही रक्त संस्था से मांगे। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर व राधाकृष्ण का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।  अतिथियों ने रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन अमन मित्तल ने किया। इस तरुण अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, हेमन्त सोनी, प्रशान्त राजपूत, विकास अग्रवाल अतुल अग्रवाल, ओमशंकर चौहान, गगन कपूर, गगन तोमर, पवन अग्रवाल, विशाल, सोनी गम्भीर, सदस्य महिला मण्डल मे शोभा खण्डेलवाल, मिताली मित्तल, संध्या, नम्रता, नीतू गोयल, बबली, सोनिका, खुशबू, अर्चना तोमर, सुनीता आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।  .