शिकोहाबाद के शिक्षण संस्थानों में मना 77 वां गणतंत्र दिवस

शिकोहाबाद के शिक्षण संस्थानों में मना 77 वां गणतंत्र दिवस


शिकोहाबाद। नगर में 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल, कालेज और महाविद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक, रंगारंग और देश भक्ति के तरानों से पूरे दिन नगर में गूंजते रहे। 

ब्लूमिंग बड्स सीनियर सैकेंड्री स्कूल में विद्यालय निदेशक राज पचौरी, प्रधानाचार्या सुमनलता पचौरी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक और देश भक्त से ओतप्रोत गीत एवं नाटक प्रस्तुत किए। द एशियन स्कूल में प्रबंध निदेशक राजेन्द्र याद और डीपीएस नौशहरा में प्रधानाचार्य जेरोमी थामस ने ध्वजारोहण किया। एसएसजे कांसेप्ट स्कूल में विद्यालय के निदेशक राजीव जैन एवं आलोक जैन द्वारा ध्वजारोहण किया। ब्राइट राइडर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने तिरंगा रैली निकाली। जिसका शुभारंभ इंस्पेक्टर अनुज राणा ने हरी झंडी दिखा कर किया। ध्वजारोहण लव शर्मा ने किया।

डीआर इंटर कालेज व सिटी पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य ओपी यादव ने किया। गार्डेनिया इंटर कालेज में प्रबंधक भूपेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य विपनेश कुमार, न्यू गार्डेनिया और एसआरएस मेमोरियल इंटर कालेज में निदेशक ठा. जयवीर सिंह तौमर,मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान में प्रबंध निदेशक ई. रामब्रेश यादव, सेंट जेबी ग्लोबल एकेडमी में प्रबंधक डा. रामकैलाश यादव, राज कान्वेंट इंटर कालेज में प्रबंधक राजवीर सिंह व प्रधानाचार्य राजकिशोर यादव, सेंट रामस सीनियर सैकेंड्री स्कूल में डा. आरपी सिंह यादव, डीसेंट पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रियवृत यादव,माइंड पावर इंटरनेशनल और एसीएमटी में ध्वजारोहण माइंड पावर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. योगेश यादव ने किया।

ज्ञानदीप सीनियर सैकेंड्री स्कूल में निर्देशक डा. रजनी यादव ने ध्वजारोहण किया। लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्या वंदना तिवारी, सेंट आरसीएस स्कूल में प्रबंधक, नीलकंठ एकेडमी में प्रबंधक राकेश यादव, झाऊलाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य उपेंद्र यादव (लल्ला), लकी सी.सै. स्कूल में निदेशक वीरेंद्र सिंह यादव और शिकोहाबाद पब्लिक स्कूल में प्रबंधक केडी शर्मा और निदेशक सुमित शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालयों में बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किये गये।