शिकोहाबाद। शिकोहाबाद खंड विकास कार्यालय में मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अद्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद मुख्य मंत्री आवास योजना के पात्र पांच ग्रामीणों को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने चाबी सौंपी। वहीं 150 ग्रामीणों को आवास के प्रस्ताव सौंपे। आवास की चाबी मिलते ही पांचों पात्र व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।
खंड विकास कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम परियोजना अधिकारी ( बीडीओ) के निर्देशन में प्रभारी बीडियो धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव और ब्लाक प्रमुख प्रिया यादव ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और फिर मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवासों के प्रस्ताव पत्र और पांच ग्रामीणों को आवास की चाबी सौंपी गई। आवास की चाबी मिलते ही ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। वहीं 150 ग्रामीणों को आवास प्रस्ताव दिए गये।
इस दौरान परियोजना निदेशक (बीडीओ), सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। इसके बाद ब्लाक के सचिवों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना चला कर गरीब और पात्र व्यक्तियों को आवास मुहैया करा रही है। जो लोग कभी पक्की छत के नीचे नहीं रह पाते, उन लोगों को भाजपा सरकार ने तलाश कर उन्हें छत मुहैया कराई है।
इससे उनके जीवन में एक नया बदलाव आयेगा। वहीं पात्र व्यक्तियों ने चाबी और प्रस्ताव पत्र प्राप्त अपनी खुशी का इजाहर भी किया। इस अवसर पर बड़े बाबू दलवीर सिंह, सचिव प्रशांत कुमार सहित ब्लाक के सभी सचिव और कर्मचारी उपस्थित रहे।

