शिकोहाबाद। नगर की प्रोफेसर कालोनी में एक निजी कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव में शनिवार सुबह 11 बजे पहुंचे। यहां पर उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी लागू होने की बात कही। इससे पूर्व प्रोफेसर ने मां पीतांबरा प्लैक्स मशीन का उदघाटन किया।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने वार्ता के दौरान एसआईआर के बारे में कहा कि एसआइआर में धांधली को लेकर सरकार और उसके मंत्री अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। हमारे पास फ़ोटो और वीडियो है जिनमें भाजपा के मंत्री और पदाधिकारी सभी जगह मीटिंग करके अधिकारियों पर दबाब बना कर बोट बनवा रहे है, लेकिन हम और हमारी पार्टी भी पूरी तरह से तैयार है। वहीं सोनिया गांधी द्वारा नागरिकता से पहले से वोट डालने के आरोप को झूठा बताया।
इंडिगो एयरलाइंस के मामले में उन्होंने कहा कि एक बड़ी कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए इस कंपनी को अव्यवस्थित किया जा रहा है। वहीं जब उनसे पूछा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एस्मा लगा दिया है। इस पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। प्रदेश में तो पहले से ही इमरजेंसी लगी हुई थी। सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। लेकिन अगर किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के विरुद्ध एक भी शब्द बोल दिया जाए तो मुकदमा लिख जाता है।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी डाक्टर दिलीप यादव, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह, डाक्टर सुखेंद्र सिंह, डॉ.मनोज यादव, पूर्व प्रोफेसर रामखिलाड़ी यादव, विजय आर्या, नरेंद्र यादव, पीयूष यादव, आदि उपस्थित रहे।

