शिकोहाबाद: संत जनूबाबा में लगी सैनिट पैड की मशीन

-छात्राओं को असमय होने वाली परेशानी मिलेगी राहत

शिकोहाबाद: संत जनूबाबा में लगी सैनिट पैड की मशीन

शिकोहाबाद। संत जनू बाबा स्मारक इंटर कॉलेज में मिनी फाउंडेशन के नेतृत्व में एक सैनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन लगाई गई। इससे स्कूल की छात्राओं को असमय होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। साथ ही उनमें सुरक्षा, सम्मान और स्वास्थ्य के प्रति सजगता की भावना जागृत होगी।

चेयरमैन डा. रामकैलाश यादव ने बताया कि महिला स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर मिनी फाउंडेशन लगातार बड़े कदम उठा रही है। कालेज में लगी इस मशीन से छात्राओं को तत्काल और सुरक्षित सुविधा उपलब्ध करायेगी। इससे स्कूल में पढ़ने आने वाली लड़कियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिलेगा।

मशीन लगाने की पहल डा. रामकैलाश और मिनी फाउंडेशन की संयुक्त पहल है। छात्राओं के लिए बड़ी सुविधा नई मशीन के लगने से होगी। अब छात्राओं को माहवारी के दौरान तुरंत और सुरक्षित रूप से सैनिटरी नैपकिन प्राप्त हो सकेंगे। इससे आपातकालीन स्थितियों में होने वाली परेशानी, झिझक और असुविधा में कमी आएगी।

चेयरमैन ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कॉलेज की हर छात्रा को सुरक्षित,सम्मानजनक और स्वस्थ माहौल मिले। यह मशीन उनकी पढ़ाई और दैनिक सुविधा दोनों में सकारात्मक बदलाव लाएगी।