टूंडला। चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव को लेकर शुक्रवार को एसडीएम और ईओ ने रेलवे कालोनी स्थित यज्ञशाला मंदिर का निरीक्षण किया गया। कमियों मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।
दोपहर एक बजे एसडीएम अंकित वर्मा और ईओ आशुतोष त्रिपाठी रेलवे परिसर स्थित यज्ञशाला मंदिर पहुंचे। जहां कुंड पर रंगाई पुताई का काम चल रहा था। यहां साफ सफाई बेहतर थी। कुंड पर आने वाले श्रद्धालुओं के खड़े होने की व्यवस्थाओं की भी जांच की गई। वापस लौटते समय स्टेशन रोड पर सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
स्टेशन रोड स्थित डा. घोष की कोठी के सामने पालिका प्रशासन द्वारा रखवाए गए डस्टबिन के बाहर कूड़ा पड़े होने की शिकायत महिलाओं द्वारा की गई। महिलाओं ने बताया कि मंदिर के सामने डस्टबिन रखवा दिया गया है। जहां कूड़ेदान के बाहर कूड़ा पड़ा रहता है। इसकी वजह से श्रद्धालुओं को पूजा करने में परेशानी होती है।
उन्होंने तत्काल उस कूड़ेदान को वहां से हटवा दिया। एसडीएम ने बताया कि यज्ञशाला मंदिर पर बेहतर साफ सफाई मिली है। व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं, अभी तक बिजली नहीं लग सकी है। शनिवार को बिजली की भी व्यवस्था हो जाएगी। छठ पूजा का व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

