टूंडला: मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण

टूंडला: मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण

टूंडला। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग से अनुदानित एवं स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से संचालित वृद्धाश्रम,बन्ना रोड टूंडला का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम में 20 महिला व 22 पुरुष संवासियों सहित कुल 42 संवासी तथा 9 कर्मचारी उपस्थित पाए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने संवासियों से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी लेते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उन्हें फल एवं मिष्ठान वितरित किए। बताया गया कि कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 50 संवासियों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।साथ ही गत माह आयोजित आयुष्मान कार्ड शिविर में 17 संवासियों के कार्ड बनाए गए,जबकि शेष के नाम सूची में होने के कारण कार्ड नहीं बन सके।

टूंडला: मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को संवासियों की पेंशन व अन्य समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने तथा उनकी उचित देखरेख सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी टूंडला व जिला समाज कल्याण अधिकारी फिरोजाबाद उपस्थित रहे।