टूंडला: राइजिंग किड्स एजुकेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव 

टूंडला: राइजिंग किड्स एजुकेशनल एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव 

टूंडला।राइजिंग किड्स एजुकेशनल एकेडमी तजापुर में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने राष्ट्रीय गीत श्वंदे मातरमश् पर कोरस नृत्य सहित कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इन रंगारंग कार्यक्रमों ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यूटा की जिलाध्यक्षा जया शर्मा,व प्रबंधक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जया शर्मा ने सभी बच्चों के द्वारा दी गई प्रस्तुति व स्कूल के सकारात्मक वातावरण को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

उन्होंने कहा कि इस सस्था द्वारा बच्चों को बेहतर तरीक़े से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ये निसंदेह ही समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर सुमन प्रताप सिंह, गौरव भदौरिया,नीलम भदौरिया एवं समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।