फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ए.के. कॉलेज के डॉ आलोक कुमार पांडे ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने अपने व्याख्यान में शोध और शोध कार्य की रूपरेखा के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। जिसमें अनुसंधान संबंधी समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए।
शिक्षा शास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो विनीता गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कियां कार्यक्रम में सरिता दीक्षित, डॉ शारदा सिंह, शालिनी गुप्ता, डॉ नम्रता वर्मा, डॉ अंजना गौतम और प्रियंका अरेले मौजूद रही।

