फ़िरोज़ाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान तीर्थशंकर की जन्मोत्सव यात्रा

-पंचकल्याणक महोत्सव में श्रीजी के जयकारों की रही गूंज

फ़िरोज़ाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान तीर्थशंकर की जन्मोत्सव यात्रा

फ़िरोज़ाबाद। नगर के सेठ छदामीलाल जैन मंदिर में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में दूसरे दिन भगवान तीर्थकर का बालक के रूप में जन्म हुआ। भगवान के जन्म की खुशी में जन्मोत्सव यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। 

आचार्य वसुनंदी संसघ सानिध्य में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव में तीर्थंकर भगवान का बालक के रुप में जन्म होते ही, समूचा जिनालय प्रांगण भगवान के जयकारों से गूंज उठा। टीकमगढ़ से पधारे सचिन जैन के कलाकारों ने पंचकल्याणक का नाट्य रूपान्तरण करते हुए दर्शाया कि अयोध्या नगरी के राजा नाभिराय अपने दरबार में मंत्रियों के साथ बालक तीर्थंकर के जन्म की तैयारिओं में व्यस्त हैं, तभी एक सखी आकर तीर्थंकर बालक के जन्म की उनको सूचना देती है वैसे ही पूरा राज दरबार खुशियों से झूम उठता है और राजा नाभिराय अपने मंत्री को राज्य की प्रजा में रत्न की वर्षा करने का हुक्म देते हैं और अपनी रानी के पास जाने की कोशिश करते हैं। परन्तु उनको रानी के गर्भ गृह में जाने से रोक दिया जाता है। कुछ देर बाद रानी स्वयं बालक तीर्थंकर को राजा के हाथों में देती हैं और राजा खुशियों से झूम उठते हैं।

बालक तीर्थंकर की नायनाभिराम जन्मोत्सव यात्रा निकली गई। जिसमे सबसे आगे घुड़सवार नगाड़ों की ध्वनि कर बालक के जन्म की सूचना देते हुए चलते हैं और उनके पीछे बेंड बाजों के साथ भगवान के माता पिता, सौधर्म इंद्र इन्द्राणी एवं सखियाँ बगघियों में बैठी हुई हैं, उनके पीछे पीछे स्वर्ण रथ पर बालक तीर्थंकर विराजमान हैं। जिनके साथ सेंकड़ों जिनभक्त बेंड बाजों की मधुर ध्वनि पर थिरकते हुए और भगवान के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जन्मोत्सव

यात्रा में नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामनी राठौर, सेठ महावीर जैन, विनोद जैन मिलेनियम, महेश चंद्र जैन, मनीष जैन, आदीश जैन, संजय जैन पीआरओ, विजय जैन, देवेंद्र जैन, अशोक जैन, कुलदीप मित्तल एड, मयंक जैन माइक्रोटेक, ललित मोहन रपरिया, मुकेश जैन, राजेंद्र जैन राजू, रवीश जैन, मोहित जैन, वीर जैन, अक्षत जैन, तेजस जैन, रामबाबू जैन, सुधीर जैन, संजीव कांत जैन, कमल जैन, राहुल जैन, मुकेश जैन, धीरेश जैन, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।