कैंसर के मरीजों की जिला अस्पताल में हो सकेगी स्क्रीनिंग

-रेडियोथैरेपी विभाग का प्राचार्य ने किया शुभारंभ

कैंसर के मरीजों की जिला अस्पताल में हो सकेगी स्क्रीनिंग

फिरोजाबाद। जनपद के कैंसर रोगियों को जांच के लिए प्राइवेट अस्पतालों की शरण नहीं लेनी पड़ेगी। रोगियों की जांचे जिला अस्पताल के मेडीकल कॉलेज में निःशुल्क की जायेंगी। ऐसे रोगियों के लिए ओपीडी का शुभारम्भ प्राचार्य ने किया है। 

जिला अस्पताल के मेडीकल कॉलेज में कैंसर रोगियों के लिए ओपीडी बनाई गई है। जिसमें रेडियोथेरेपी विभाग का शुरूआत की गई है। जहॉ मरीजों की स्क्रीनिंग, जांच के साथ ही प्रारंभिक उपचार किया जा सकेगा। साथ ही जिन मरीजों की कीमो या रेडियोथैरेपी चल रही है, वह यहां आकर सलाह ले सकते हैं। आने वाले दिनों में इस विभाग में कैंसर के मरीजों का इलाज रेडियोथेरेपी एवं कीमोथेरेपी के माध्यम से किया जायेगा।

प्राचार्य डा.योगेश गोयल ने बताया कि ओपीडी ब्लाक में कमरा नंबर 10 में रेडियोथेरेपी विभाग की शुरुआत की गई है। शासन की तरफ से डा.पूनम गौतम, सहायक-आचार्य के पद पर रेडियोथेरेपी विभाग में नियुक्ति की गई है। भविष्य में इस विभाग में कैंसर के मरीजों का इलाज रेडियोथेरेपी एवं कीमोथेरेपी के माध्यम से किया जायेगा। वर्तमान में रेडियोथेरेपी विभाग की ओपीडी शुरू हो गयी है, जिसमें कैंसर के मरीजों की स्क्रीनिंग, सलाह, रेडियोथेरेपी एवं कीमोथेरेपी से संबंधित परेशानियों पर मरीज परामर्श ले सकते है। बीमारी से संबंधित जांच की सुविधा भी उपलब्ध है।

ओपीडी चालू होने से कैंसर से संबंधित मरीजों को कैंसर को प्रारंभिक अवस्था में ही डायग्नोज करने में मदद मिलेगी। इस दौरान सीएमएस डा.नवीन जैन, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा.मनोज कुमार, ईएनटी विभागाध्यक्ष डा राजीव कुमार निषाद, दंत रोग विभागाध्यक्ष डा.किरन कुमारी, डा.आरपी सिंह उपस्थित रहे।