महात्मा ज्योतिबा राव फूले सेवा समिति ने 62 जोड़ो का कराया विवाह सम्पन्न

-सामूहिक विवाह समारोह में सैंकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष लिए सात फेरे, खाई जीवन भर साथ निभाने की कसम

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सामूहिक विवाह समारोह की धूम रही। सामाजिक संगठनों द्वारा एक ही छत के नीचे सैकड़ों वर-वधुओ को विधि-विधान से विवाह सम्पन्न कराया गया। साथ ही गृहस्थी का सामान देकर विदा किया गया। 

महात्मा ज्योतिबा राव फूल सेवा समिति द्वारा सर्व समाज सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कोटला रोड स्थित एडंवास वाटिका में किया गया। जिसमें 60 हिंदू जोड़ो ने अग्नि के समक्ष साथ फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। वहीं दो जोड़ो का निकाह कराया गया।

समिति के संस्थापक एवं हजारों बेटियों के पिता डाॅ राधेश्याम कुशवाह लगभग दस वर्षो से निर्धन, गरीब कन्याओं का विवाह करा रहे है। उन्होंने अब तक हजारों बेटियों का कन्यादान कर पिता का फर्ज निभाया है। कार्यक्रम में समिति द्वारा खाने-पीने के अलावा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। सामूहिक विवाह समारोह में जनपद के अलावा प्रदेश भर से लोग शिरक्त करते है और वर-वधू को अपना आर्शीवाद प्रदान करते है।

डाॅ राधेश्याम कुशवाह ने बताया कि भड़रिया नवमी के अवसर पर लगभग 62 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान राजीव कुशवाह, यशवर्धन कुशवाह, जितेंद्र शाक्य, मुन्नालाल झा, अनुराग बघेल, राहुल सविता आदि मौजूद रहे।