मुठभेड़ में शातिर बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल

मुठभेड़ में शातिर बदमाश  पुलिस की गोली से हुआ घायल

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना सिरसागंज पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुआ। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 
एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, चैकिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी आमौर नहर पुल पर बाइक सवार बदमाश आ रहा है। पुलिस ने रोका, तभी बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जबाबी कार्यवाही में कन्हैया पुत्र तिलक सिंह निवासी खेमगंज गिहार कॉलौनी सिरसागंज को पैर गोली लग गई। पुुलिस ने उसे पकड़ लिया। बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। बदमाश के ऊपर एक दर्जन मुकदमें न्यायलय में विचाराधीन है।