फिरेाजाबाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर गुरुवार सुबह एक युवक ने मूरी एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक के कपड़ों से मिले कागजात से पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई। चार मिनट रुकने के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।
कस्वा फरिहा के मुहल्ला काछियान निवासी 24 वर्षीय आकाश सुबह कुछ देर तक रेलवे स्टेशन पर टहलते हुए यात्रियों ने देखा। इसी दौरान दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही मूरी एक्सप्रेस आई तो वह अचानक उसके सामने कूद गया, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के चालक ने भी कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पर युवक के पिता चरन सिंह, भाई रवि पहुंचे। भाई ने बताया वह कुछ दिनों से वह बीमार चल रहा था।
