फिरोजाबा: अमृता माता के जन्मदिवस पर शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण

फिरोजाबाद। विभु महाराज के मार्गदर्शन में अमृता माता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा हंस सत्संग मंदिर प्रभारी साध्वी दुयेता बाई के दिशा निर्देशन में साध्वी ज्ञानेश्वरी बाई व चंद्रीबाई के सहयोग से बुधवार को  प्राथमिक विद्यालय प्रेमपुर रैपुरा में 100 बच्चों को,ं उच्च प्राथमिक विद्यालय सोफीपुर में 75 बच्चों को एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपसपुर में 100 बच्चों को पाठक सामग्री वितरण की। इस दौरान राज्यपाल यादव, मनोज कुमार, रामनरेश, रामचरण, विद्या राम, सियाराम, मायाराम, रुमाली, उमेश राठौर, रोहित, शिवशंकर, दीपांशु, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे।