फिरोजाबाद: 12.92 लाख के बकाए पर 30 घरों की बत्ती गुल, मीटर जब्त किए

- मुख्य अभियंता के निर्देश पर चलाया गया अभियान

फिरोजाबाद। मुख्य अभियंता के निर्देशन में विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बकाया बिलो का भुगतान न करने बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। लाखों के बकाए पर 30 घरों के कनेक्शनों को काट दिया गया। अभियान से गांव में हडकंप मच गया।

अधीक्षण अभियंता ग्रामीण संजीव कुमार निर्मल के निर्देश पर एसडीओ सत्यप्रकाश सिंह ने टीम के साथ बुधवार को सिरसागंज के गांव कौरारा में बकाएदारों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने 12.92 लाख का भुगतान न करने वाले 30 बकाएदारों की घरों की बत्ती गुल कर उनके मीटरों को जब्त कर लिया। अभियान से गांव में हडकंप मच गया।

एसडीओ ने वताया कि गांव में अधिक घरों पर 50 हजार से अधिक बकाया था। ये अभिायान आगे भी जारी रहेगा। टीम में जेई रामयज्ञ, अतुल गुप्ता, संविदाकर्मी, लाइन स्टॉफ साथ था।