फिरोजाबाद: 16 को व्यापारी खाद्य औषधि विभाग कार्यालय पर देंगे धरना

फिरोजाबाद। कोटला रोड बंबा चैराहा से मंडी समिति बाजार समिति की एक बैठक स्व. बालकृष्ण गुप्ता की बगीची पर सम्पन्न हुई। बैठक में 16 सितंबर दिन मंगलवार को खाद्य औषधि विभाग के कार्यालय पर होने वाले धरने का सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई।  

फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के आवाहन पर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों के सैंपलिंग विभाग के कार्यालय दबरई पर 16 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक का धरना दिया जाएगा।

सैंपलिंग विभाग द्वारा छोटा मझोला व्यापारियो को सैंपलिंग के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है, जबकि बड़े-बड़े निर्माता अपनी कंपनी का ट्रेडमार्क खुलेआम बाजार में भेजते हैं, उन निर्माता के पास अथवा नामची विक्रेता के पास कोई भी सैंपल विभाग का अधिकारी नहीं जाता। वहां से सुविधा शुल्क वसूल करता है।

बैठक का संचालन हरिशंकर राठौर पूर्व सभासद ने किया। इस दौरान अलकार चैधरी प्रांतीय उपाध्यक्ष, रमाशंकर दादा, नरेश पंजाबी, स्वतंत्र गुप्ता, रजनी शर्मा, दुष्यंत यादव, सुशील जाट, सुबोध बघेल, अनिल शर्मा, मंजिल दीक्षित, चंद्र प्रकाश शर्मा, सुमन कुमार, सोनू प्रताप सिंह, अंकुर जैन, रामवीर सिंह, रानू, आनंद शर्मा, शुभम पचैरी, प्रशांत चैहान, मानसिंह राठौर, प्रमोद कुमार सविता, मनोज पचैरी सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।