फिरोजाबाद: 20 मिनट की बारिश में पानी-पानी हुई सुहागनगरी

-स्मार्ट सिटी का दम भरने वाले नगर निगम की खुली पोल

फिरोजाबाद: 20 मिनट की बारिश में पानी-पानी हुई सुहागनगरी

फिरोजाबाद। उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन 20 मिनट की बारिश ने सुहागनगरी को पानी-पानी कर दिया। शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया। जिससे नगर निगम के अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी के किए जाने वाले दावों की पोल खोल दी।

शहर में विगत दो दिन से तेज धूप निकलने के चलते उमस भरी गर्मी हो गई थी। जिसके चलते लोग पसीने से तर-बतर हो रहे थे। सोमवार दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी, लेकिन शहर के गांधी पार्क, कोटला रोड, जलेसर रोड, आर्य नगर, करबला, बौधाश्रम, जिला अस्पताल के सामने सर्विस रोड, जाटवपुरी, कश्मीरी गेट, नगर निगम कार्यालय सहित अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया।

फिरोजाबाद: 20 मिनट की बारिश में पानी-पानी हुई सुहागनगरी

दुकानदार हरीश कुमार का कहना है कि भले ही नगर निगम प्रशासन स्मार्ट सिटी की बात करता हो लेकिन अपने ही कार्यालय में बारिश के पानी को भरने से नहीं रोक सका। वही, दुकानदार आयुष खुराना का कहना है कि 20 मिनट की बारिश में ही सड़के पानी से लबालब हो गई हैं ऐसा लगता है जैसे नालों की कभी सफाई हुई नहीं। फिरोजाबाद शहर वासियों के साथ नगर निगम धोखा कर रहा है।