फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज के 200 सैया अस्पताल से मिनी अल्ट्रासाउंड मशीन चोरी हो गई है। चोरी की घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे सामने आई। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में थाना उत्तर में शिकायत दर्ज करा दी है।
सीएमएस डॉ.नवीन जैन के अनुसार, शनिवार शाम को इंजीनियर मशीन की मरम्मत करके गया था। सोमवार सुबह जब स्टाफ पहुंचा, तो मशीन गायब थी। चोरी हुई मशीन की कीमत कई लाख रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में खिड़की के रास्ते चोरी होने की आशंका जताई जा रही है। अस्पताल में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे चोरों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रिंसिपल द्वारा दावा की गई कड़ी सुरक्षा के बावजूद इतनी बड़ी चोरी कैसे हो गई, यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।