फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय के निर्देश पर प्रत्येक जनपद में 22 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे, साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव ने बताया कि देश के शिक्षकों को टेट उत्तीर्ण किए जाने की बाध्यता से मुक्त किए जाने एवं भारत सरकार के 2017 एनसीटीई की नियमावली में संशोधन किए जाने की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। 22 सितम्बर को जनपद में अवकाश है, अतः उक्त कार्यक्रम 23 सितंबर से 15 अक्टूबर तक जनपद में प्रभावी रूप से चलाया जाएगा।
जिला मंत्री सलिल यादव ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करें और शिक्षकों के स्वाभिमान हेतु आंदोलन को जनपद में सफल बनाएं। जनपद मुख्यालय एवं विकास खण्डों पर इस अवधि में हस्ताक्षर अभियान चलाकर उनकी प्रति सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ईमेल के माध्यम से प्रेषित की जाएगी।