फिरोजाबाद: 25 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा, तैनात किए स्टेटिक मजिस्ट्रेट

-पीईटी की परीक्षा 6 से, 45560 परीक्षार्थी लेगें भाग

फिरोजाबाद। प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा पीईटी परीक्षा 6 व 7 सितंबर को जनपद के 25 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। जिसमें 45 हजार 560 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम विशु राजा ने कहा कि प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी स्टैटिक, सेक्टर, केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र प्रभारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा 6 सितंबर और 7 सितंबर को दो पालियों में संपन्न होगी। प्रथम पाली पूर्वाहन 10 बजे से मध्यान 12 बजे तक और द्वितीय पाली 3 से 5 बजे तक होगी, इस परीक्षा के लिए जनपद में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए इन केंद्र को तहसील शिकोहाबाद, और सदर तहसील में बनाया गया है। शिकोहाबाद में कुल 10 और फिरोजाबाद में 15 केंद्र बनाए गए हैं।

जनपद में 46560 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 16 अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज तथा 9 सीबीएसई बोर्ड के कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। परीक्षा के लिए 5 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा चार रिजर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनात रहेगें।