फिरोजाबाद: 25 से शिवमहापुराण कथा का होगा आयोजन

फिरोजाबाद: 25 से शिवमहापुराण कथा का होगा आयोजन

फिरोजाबाद। जय भोले सेवा समिति का गोपाल आश्रम में वार्षिकोत्सव 23 अक्टूबर से मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली है। 

समिति शिवदास राघवाचार्य ने बताया कि वार्षिकोत्सव में 23 अक्टूबर को गोरी गणेश आदि वेदी रचना, चिंताहरण महादेव मंदिर में नगर भ्रमण 25 को होगा। 25 से एक नवम्बर तक नित्य एकादश कुण्डीय रूद्र महायज्ञ, दोपहर दो बजे से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा। 29 अक्टूबर को शिव पार्वती विवाह, एक नवम्बर को कथा का विश्राम होगा।

दो नवम्बर को एकादशी उद्यापन और 11 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जायेगा। वार्ता के दौरान पं. सियाराम शर्मा, आलोक अग्रवाल अध्यक्ष, गोविंद गर्ग, रिषभ गर्ग, विजय गुप्ता, विजय मित्तल, ब्रजेश कुमार अग्रवाल, सुरेश चंद्र शर्मा, कपिल बंसल, रामनरेश बसल, शंकर गुप्ता, ब्रदी विशाल माथुर, अंकिता शर्मा आदि मौजूद रहे।