फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में एनकैंप व 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को महापौर कामिनी राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों के संग दो वार्डो में लगभग 52 लाख रू. के निर्माण कार्यो का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया।
महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड 33 जैन नगर के मौहल्ला गणेश नगर सेक्टर नं 03 में मैन रोड के गेट से उद्योगनति बिन्नी मित्तल तक इंटरलाॅकिंग रिलेयिंग द्वारा फुटपाथ सुधार कार्य का हवन-पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। यह निर्माण कार्य 14 लाख 96 हजार 849 रू. की लागत से कराया जायेगा।
इसके बाद वार्ड नं. 45 दतौजी खुर्द में बिजलीघर से प्राथमिक विद्यालय तक दोनों साइड कच्ची पटरी को इंटरलॉकिग द्वारा पक्का करने व साइड पटरी पर वृक्षारोपण एवं ट्रीगार्ड लगाये के कार्य का शुभारम्भ किया गया। यह निर्माण कार्य 37 लाख 23 हजार, 236 रू. की धनराशि से कराया जायेगा।
महापौर ने बताया आज नगर निगम के दो वार्डो में हवन-पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया है। मौहल्लों में साइड पटरी व कच्ची गलियों में बरसात के समय जलभराव हो जाता है। जिससे स्थानीय लोगों को घरो से निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। उक्त साइड पटरी के निर्माण होने से क्षेत्रीय निवासियों, राहगीरों एवं आमजन मानस को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।
इस अवसर पर उद्योगपति देवीचरण अग्रवाल, माधव प्रसाद मीतल ‘माधो भाई‘, वीरेन्द्र बाबू, विन्नी मित्तल, अनुपम शर्मा, पार्षदगण श्याम सिंह यादव, शांती देवी, सुरेश चंद्र दिवाकर, ऊषा देवी, सत्यप्रकाश, कायम सिंह शंखवार, अनिल शंखवार, राधेश्याम यादव, सुनील वर्मा, भगवान सिंह झा, देशदीपक गुप्ता, अमन नितिन गर्ग, मोनू,दीवान सिंह, मानसिंह, किताब सिंह, शेर सिंह, पूरन सिंह, रामजीलाल बघेल, दौजीराम, मायाराम, क्षेत्रीय अवर अभियंता सिविल राकेश कुमार, अजीत कुमार, अवर अभियंता जल मनोज कुमार शाक्य, अवर अभिंयता मार्ग प्रकाश योगेन्द्र कुमा आदि मौजूद रहे।