फिरोजाबाद। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में 70 प्लस आयुष्मान कार्ड बनाने में खराब प्रदर्शन करने वाले प्रभारी चिकित्सकों को चार्जशीट देने के निर्देश डीएम ने दिए है।
बैठक में डीएम रमेश रंजन ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में अधिकारी कोताही न बरते, अरूथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। चिकित्सकों को निर्देशित किया कि कोई भी चिकित्सक अपनी सीएचसी एवं पीएचसी पर अनुपस्थित नहीं रहेगा। अगर कोई भी डॉक्टर रेंडम चेकिंग में अनुपस्थित पाया गया तो, उस पर गंभीरात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जनपद में 5 (एफआरयू) फर्स्ट रेफरल यूनिट संचालित है। जहां सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। डीसीएच शिकोहाबाद, डीडब्ल्यूएच फिरोजाबाद, सीएचसी जसराना, सिरसागंज, सीएचसी टूंडला प्रमुख है। आयुष्मान कार्ड बनाने में एका, अरांव व जसराना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का प्रदर्शन सबसे खराब पाया गया, जिलाधिकारी ने इन सभी को चार्ज शीट देकर इनको अपने स्थान से हटाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कालेज के प्राचार्य डा. योगेश कुमार गोयल, सीएमओं डा. रामबदन राम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।