फिरोजाबाद। आयुष्मान पखवाड़ा 25 नवंबर से 25 दिसंबर तक जिला एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा। जिसमें 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जायेंगे। जिससे बुजुर्ग लाभार्थी लाभ उठा सकेें।
आयुष्मान कार्ड से संबंधित समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाएंगे, इस पखवाड़े में पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, एनआरएलएम, बेसिक शिक्षा विभाग, नगर निगम, खाद एवं रसद विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग आदि विभाग अभियान में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। उन्होने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी, कोटेदार, पंचायत सहायक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सहायता से आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि बने हुए आयुष्मान कार्डों की प्रतिदिन जारी किए गए लिंक पर रिपोर्टिंग करेंगे और अपने-अपने क्षेत्र में कैंप लगाकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक करेंगे। पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया है की योजना अंतर्गत छूटे हुए परिवार के सदस्यों तथा 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में ग्राम पंचायत सचिवालय में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। इस अभियान में पंचायत सहायकों का पूर्ण सहयोग लिया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नवीन जैन, प्रिंसिपल डॉ योगेश कुमार गोयल, परियोजना निदेशक, ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

