फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बकाएदारों, बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। बकाया राशि न देने पर उनके कनेक्शनों को काट दिया गया है। लाखों के बकाए पर 25 कनेक्शनों को काट गया है। 8 लोग एलटी लाइन में कट लगाकर बिजली चोरी करते पाए गए है। इनके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।
एसई ग्रामीण संजीव कुमार निर्मल के निर्देश पर एक्सईएन सिरसागंज अमित कुमार, एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह के नेतृव में विद्युत टीम ने सिरसागंज क्षेत्र के गांव उपकेन्द्र सलेमपुर में घर-घर जाकर बकाएदारों, बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। 8.56 लाख के बकाए पर 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को काट दिया गया। वहीं 8 लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। सभी की बीडियोंग्राफी कर संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है।
एसडीओ ने वताया कि गांव में अधिकतर घरों पर बकाया था। मौके पर टीम को बुलाकर उनके कनेक्शनों को काटकर मीटरों को जब्त कर लिया गया है। टीम में जेई प्रर्वतन दल विवेक नारायण, अतुल गुप्ता, लाइन स्टॉफ साथ था।