फिरोजाबाद: 99 लाख रू. से बनेगी नगला भाऊ रोड पर अजय ग्लास से हंसी इंटरप्राइजेज तक सीसी सडक

-महापौर ने क्षेत्रिय पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं संग रखी निर्माण कार्य की आधारशिला

फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में महापौर ने वार्ड नं. 35 में लगभग 99 लाख 22 हजार, 590 रू. से सर्विस रोड पर सीसी निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। 

शनिवार को महापौर कामिनी राठौर ने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पार्षदों संग एनकेप योजना के अंतर्गत नगला भाऊ सर्विस रोड पर अजय ग्लास से हंसी इंटरप्राइजेज तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 99,22,590 रू. से कराया जायेगा।

इस दौरान बंटी अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, क्षेत्रिय पार्षद अविनेंद्र यादव, डीपी राठौर, भगवानदास शंखवार, योगेंद्र सिंह बाबा आदि मौजूद रहे।