फिरोजाबाद: अभाविप ने शिकोहाबाद तहसील की प्रतिभाओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तहसील शिकोहाबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह व राष्ट्रीय विद्यार्थी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उभरता भारत नई आशाएं विषय पर एक संगोष्ठी संत जनू बाबा ग्लोबल एकेडमी में आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ उद्योगपति अंकित पालीवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ रामकैलाश यादव, मुख्य वक्ता अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख अश्वनी ठाकुर, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य पालीवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ प्रवीण कुमार, प्रो स्नेहलता चतुर्वेदी पूर्व डीन आगरा विश्वविद्यालय, जिला प्रमुख अभाविप अनिल सागर, जिला संयोजक अभाविप राहुल बघेल, कार्यक्रम संयोजक राज पलिया ने एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उभरता भारत-नई आशाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति अंकित पालीवाल ने कहा आज के युवा विभिन क्षेत्रों में नेतृत्व करते हुए देश और समाज का गौरव बढ़ा रहे है, आप सभी प्रतिभावान विद्यार्थी कैरियर में सफलता भी प्राप्त करें और आचरण में भी शुद्धता रखने वाले नागरिक बने। अभाविप के अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख अश्वनी ठाकुर ने कहा हमारा देश आप जैसे विद्यार्थियों के नेतृत्व में सेवा, चिकित्सा, शोध, और शिक्षा के क्षेत्र में विश्व पटल पर निरंतर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर रहा है। अभाविप देशभर की प्रतिभाओं को मंच देने का और उनको आवाज बनने का कार्य कर रही है, आज के प्रतिभावान विद्यार्थियों मानसिक तनाव से भी बचने की आवश्यकता है।

विशिष्ट अतिथि डॉ प्रवीण कुमार प्राचार्य पालीवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि डॉ स्नेहलता चतुर्वेदी ने कहा कि आज अभाविप के द्वारा आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह में तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को अपने प्रदेश के साथ-साथ देश भर में अपने शिकोहाबाद का नाम रोशन कर गौरवान्वित करना है।प्रांत सह सोशल मीडिया सयोंजक एवं कार्यक्रम संयोजक राज पलिया ने बताया कि अभाविप समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इसी क्रम में शिकोहाबाद तहसील के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम संचालन जिला संयोजक राहुल बघेल ने किया। कार्यक्रम में 32 इंटर कॉलेजों में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं तहसील क्षेत्र के रहने वाले जिला स्तर पर प्रथम 10 टॉपर्स की सूची में स्थान पाने विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभाविप के विभाग संगठन मंत्री आकाश राठौड़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख डॉ सुशील मिश्रा, अर्जुन बघेल, धर्मेंद्र चैहान, शिवम दीक्षित, किरण, ऋषभ, शिवानी, शिवम, आकाश, कृष्णा यादव आदि विद्यार्थियो की सहभागिता रही।