फिरोजाबाद। जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिल बरामद की है। थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार ने गश्त के दौरान अभियुक्त शाहिल उर्फ सौहेल पुत्र शाहिद निवासी ताड़ो वाली बगिया बगदाद नगर थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 13 सितम्बर को जाटवपुरी के पास से चोरी गई सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद की है।
फिरोजाबाद: अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गई बाइक बरामद
