फिरोजाबाद। आदर्श विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों, समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। विश्व उद्यमी दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में हनुमान प्रसाद गर्ग, आनंद मित्तल, जयंती प्रसाद मित्तल, महिला उद्यमी का सम्मान देवब्रत पांडे, विनोद पचैरी, अशोक शुक्ला ने तिलक लगाकर माल्यार्पण एवं पीत दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ जीके अग्रवाल, देवीचरण अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, डॉ.एसपीएस चैहान, डॉ यूएस गुप्ता, अनिल उपाध्याय, राजेश्वर बंसल, धर्मेन्द्र शर्मा, प्रमोद जैन, पीके जिंदल, डॉ राम सनेही लाल शर्मा, संजय जैन पीआरओ, ओमप्रकाश शर्मा, लालतेश जैन, दिलीप चंद चतुर्वेदी, प्रदीप मित्तल पम्मी, सरस वर्मा, महेश जैन आदि का सम्मान किया। इस अवसर पर राजेश दुबे, कुलदीप शुक्ला, राजबर्धन सिंह, राहुल शर्मा, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।