फिरोजाबाद: आदर्श विकास संस्थान, संयुक्त परिवार सुखी परिवार ने शिक्षकों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। आदर्श विकास संस्थान, संयुक्त परिवार सुखी परिवार एवं प्रज्ञा हिंदी सेवा संस्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती के अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों देवब्रत पांडे, डॉ प्रभास्कर राय, डॉ एम.एस. दीक्षित, डॉ यू.एस. पांडेय, डॉ रीना जालान, वीरेंद्र मित्तल चेयरमैन आगरा, ओमप्रकाश शर्मा, कवि यशपाल यस, हरिमोहन गुप्ता एवं तरुण उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।

शिक्षक दिवसर के अवसर पर समिति द्वारा 15 शिक्षकों को जोड़े सहित सम्मानित किया। साथ ही लगभग 70 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश शर्मा एवं संचालन कृष्ण कुमार कनक ने किया।

इस दौरान विवेक अग्रवाल, राजेश दुबे, अर्चना दुबे, आकृति सहयोगी, भगवानदास शांखवार, अनुराग मिश्रा, डॉ सोनम सेठ, हरिशंकर तेनगुरिया, जितेंद्र प्रेमी, डॉ दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे।