फिरोजाबाद: अधिकारी पारदर्शिता से निपटाएं शिकायतें-अधीक्षण अभियंता

-मेघा विद्युत कैंप में 92 में से 67 शिकायतों का हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। पावर कारपोरेशन द्वारा जनपद में जगह जगह लगाए गए मेघा विद्युत शिविर में अधिकारियों ने उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए अधीनस्थो को दिए निर्देश। शिविर में 92 शिकायतों में से 67 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया। 

मुख्य अभियंता फिरोजाबाद जोन जीवन प्रकाश के निर्देशन में जनपद के शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में मेघा विद्युत कैंप विद्युत उपकेन्द्रों पर लगाए गए। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण संजीव कुमार निर्मल ने सिरसागंज विद्युत उपकेन्द्र पर लगाए गए शिविर का निरीक्षण कर फरियादियों की समस्याओं को सुना। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। शिविर में 50 शिकायतों में से 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।

शिविर में बिल संबंधी, भार बृद्धि, खराब मीटर, नए कनेक्शन सहित अन्य मामले आए। शिविर में अधिशासी अभियंता अमित कुमार, एसडीओं सत्यप्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता मीटर मनोज कुमार गुप्ता, बिलिंग क्लर्क सुमित कुमार, मान पाल सिंह मौजूद थे। शहरी क्षेत्र में अधिशासी अभियंता शहर कालीचरण शोभा ने लेबर कालोनी, सुहाग नगर, रसूलपुर में लगाए गए मेघा विद्युत कैंप निरीक्षण कर उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना।

कैंप में 42 शिकायतें आई। जिनमें से 35 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। कैंप में एसडीओं सुनील कुमार, दशरथ सिंह, उदयवीर सिंह, जेई आशुतोष शुक्ला, डोरी लाल, आलिम हुसैन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।