-संपूर्ण समाधान दिवस में 48 में 5 शिकायतों का हुआ निस्तारण
फिरोजाबाद। जनपद में लगाए गए संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनकर निस्तारण कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। 48 शिकायतों में से 5 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
तहसील सिरसागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने फरियादियों की शिकायतें सुनते हुए कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के समाधान में तत्परता दिखाएं। जिससे जनता की समस्याओं को प्रारंभिक स्तर पर ही समाधान किया जा सके। दिवस में कानून व्यवस्था, राजस्व, पंचायती राज, नगर पंचायत इत्यादि से संबंधित सर्वाधिक मामले आए।
इसी दौरान प्रेमचंद नामक फरियाद ने यह शिकायत की। उसकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया है। अधिकारी उनकी समस्या का समाधान करे। एसडीएम, बीडीओ की संयुक्त टीम बनाकर निराकरण कराएं।
डीएम ने राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार को अपने कार्यों में लापरवाही और शिथिलता बरतने पर चार्जशीट देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक संगीता गौतम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।