फिरोजाबाद: आगरा में विवाहिता की संदिग्ध मौत

-छत से गिरने से हुई मौत, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

फिरोजाबाद। विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मानसी उर्फ तृप्ति के रूप में हुई है। वह कानपुर के रतनपुर पनकी की रहने वाली थी।

मानसी का विवाह 22 नवंबर 2024 को आईसीआईसीआई बैंक कर्मी सचिन उर्फ सन्नी से हुआ था। सचिन शिकोहाबाद के धोबी गली कटरा मीरा का निवासी है। विवाह के बाद दंपति आगरा में रह रहे थे। ससुराल पक्ष का कहना है कि सोमवार को मानसी छत से गिर गई। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इसके बाद पति शव को शिकोहाबाद ले आया। मृतका के भाई शुभम ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही सचिन शराब के नशे में मानसी के साथ मारपीट करता था। उन्होंने आरोप लगाया कि मारपीट से तंग आकर मानसी ने छत से कूदकर जान दी। शुभम ने यह भी बताया कि सचिन ने मानसी का मोबाइल फोन तोड़ दिया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। इंस्पेक्टर क्राइम कृष्णपाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।