फिरोजाबाद। महाराज अग्रसैन महोत्सव समिति के तत्वाधान में अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। राजा, रानी के स्वरूपों की आरती उतारकर पुष्प वर्षा की गई। शोभायात्रा मार्ग को भव्य तोरणद्वारों एवं रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया गया।
महाराजा अग्रसैन जयंती का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महाराजा, महारानी के स्वरूपों की आरती उतारकर एवं शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया। शोभायात्रा पुराना रसूलपुर स्थित राजा दालमील से प्रारम्भ हुई, जो कि नालबंद चैराह, इमामबाड़ा चैराहा, घंटाघर, सदर बाजार, गंज चैराहा, पुराना डाकखाना चैराहा, मातावाला बाग, अग्रसैन चैक, हनुमान रोड होते हुई राजेंद्र विश्राम पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में सबसे आगे विध्नहर्ता भगवान गणेश के डोला के साथ मनमोहक झांकियां चल रही। शोभायात्रा में बांके बिहारी, राजराजेश्वरी कैला देवी, माॅ काली देवी, प्रभु राम की झांकी, वानर सेना, वीर हनुमान, शंकर भगवान का तांडव, राम दरबार, लडडू गोपाल, राधाकृष्ण की फूलों की होली की झांकी के अलावा अग्रकुल की देवी महालक्ष्मी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
वहीं वृदावन धाम से पधारे धार्मिक रोड शो के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे। शोभायात्रा में अग्रकुल महारानी अपनी 18 पुत्र बधुओं के साथ रथ में विराजमान, अंत में अग्रकुल शिरोमणी महाराजा अग्रसैन 18 पुत्रों के साथ रथ पर सवार होकर चल रहे थे। छोटा चैराहे पर विभिन्न संगठनों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में देवीचरन अग्रवाल, मनोज बंसल लल्ला, जयंती संयोजक उदित गर्ग, सुमन गोयल, विकास, अभिनव मित्तल, मनोज गयोलय, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल सिंघल, ब्रजेश्वर प्रसाद बंसल, जानकी प्रसाद गर्ग, प्रदीप बंसल, नितेश अग्रवाल, अजय बंसल, अजीत अग्रवाल, जीक अग्रवाल, डाॅ विनय गोयल, डा अमित गोयल, राकेश अग्रवाल, मोर मुकुट बंसल, कन्हैया अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुधीर सिंघल, दीपक सिंघल, रीतेश अग्रवाल, कुलदीप मित्तल आदि मौजूद रहे।