फिरोजाबाद: अग्रवाल महिला मंडल ने सांधु संतो और गरीबो को कराया भोजन

फिरोजाबाद। अग्रवाल महिला मंडल ने बड़े हनुमान मंदिर पर गरीब, साधु-संतों को भोजन करवाया। अध्यक्ष मधु गर्ग ने बताया कि श्राद्ध के दिनों में भोजन करवाना बहुत पुण्य का काम है। सचिव कविता अग्रवाल व कोषाध्यक्ष रागिनी बंसल ने कहा आज सौ श्रद्धालुओं को भोजन कराया। इस दौरान संस्था रीमा, शीतल, अंजू, अर्चका, संध्या, मधु, राखी, नीलम, सुषमा आदि मौजूद रहे।