फिरोजाबाद। अग्रोह विकास समिति मुख्य शाखा द्वारा मोनार्क होटल में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राऐं के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसैन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीन गर्ग सीए उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने कड़़ी मेहनत के उपरांत यह मौका मिलार है, इसके लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हॅू।
उन्होने युवा छात्र-छात्राओं से कहा कि हम आप जहाॅ कही भी रहे, पढ़े लिखें लेकिन अपने परिवार को नहीं भूलना चाहिए और अपनी विरासम में मिली भारतीय संस्कृति को भूलना नहीं चाहिए। आज हमारे परिवार के युवा पाश्चात संस्कृति के पीछे भाग रहे है। वह अपना पहनवा भूलते है, अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है।
अतः किसी के बहकावें में न आकर अपनी संस्कृति को न भूलें। मेधावी छात्र-छात्राओं को समिति की तरफ से प्रशस्त्री पत्र, ट्राफी एवं आकर्षण पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री अनिल अग्रवाल एलआईसी ने किया। संस्था अध्यक्ष मोहनलाल झिंदल ने सभी आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी जगदीश झिंदल, वेदप्रकाश अग्रवाल, प्रो. एके गुप्ता, अनिल अग्रवाल चाॅइस, राकेश अग्रवाल, अमित बंसल, कृष्ण, राजेश अग्रवाल आलोक, अजय बंसल अज्जू, अजय झिंदल, अनुग्रह गोपाल, रमेश बंसल, मनोज बंसल लल्ला, मयंक अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र बौहरे, प्रदीप टंडन, हरी बाबू, योगेश अग्रवाल, हरिमोहन अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, कपिल, अग्रवाल आदि मौजूद रहे।