फिरोजाबाद। आईजीआरएस निस्तारण के मामलों में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की। बैठक में 70 प्रतिशत से कम आईजीआरएस निस्तारण के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया गया है, उन सभी का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।
जिलाधिकारी रमेंश रंजन, सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने बैठक में कहा कि आईजीआरएस निस्तारण के मामले में पूर्ति निरीक्षक फिरोजाबाद, जसराना ने न तो लोगों से संपर्क किया और न ही स्थलीय निरीक्षण किया। इन दोनों को एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एक्सएन हाइडल को भी बिना स्थलीय निरीक्षण किये, 14 आईजीआरएस सन्दर्भ पर रिपोर्ट लगाने पर जिलाधिकारी ने इनका भी एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए।
इसी तरह सभी तहसीलदारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि जिन-जिन तहसीलदारों ने आईजीआरएस के संदर्भों के निस्तारण में भौतिक सत्यापन नहीं किया है, उन सभी के भी एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता फरिहा, शिकोहाबाद, टूंडला के आई जी आर एस मामलों में फीडबैक खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए तथा अधिशासी अभियंता मक्खनपुर के अनुपस्थित रहने पर भी उनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा कि आईजीआरएस संदर्भों के निस्तारण में जिस भी अधिकारी की ओर से लापरवाही देखी गई उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, बीएसए, एक्श ई एन पीडब्ल्यूडी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

