फिरोजाबाद। श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर देवनगर में चातुर्मास कर रहे ऐलक विप्रमाण सागर महाराज के वर्षायोग का कलश स्थापना महोत्सव रविवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। जिसमें फिरोजाबाद ही नहीं बल्कि दूर दराज से सैकड़ों लोगों ने समारोह में शामिल होकर धर्मलाभ लिया।
रविवार प्रातः देवनगर जैन मंदिर में नित्य नियम अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन हुआ। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत इंदौर से आए गुरुभक्त मनीष जैन तथा रिंकी जैन आदि के द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। श्रीजी के चित्र का अनावरण तथा दीप प्रवज्वलन बाहर से आए भक्तों ने करके कार्यक्रम को गति प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे कन्याओं ने शानदार मंगलाचरण प्रस्तुत किया। जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो उठे। वही वर्षायोग समिति ने मुख्य अतिथि अनूपचंद जैन एडवोकेट तथा बाहर से आए सभी गुरु भक्तों का माला, शाल तथा पीट दुपट्टा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम के अंत में मंच पर विराजमान ऐलक विप्रमाण सागर महाराज ने धर्मसभा को संबोधित किया तथा सभी के जीवन में धर्म की विशेषता बताई। ऐलकश्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सोनागिर से आए गुरुभक्त परिवार को प्राप्त हुआ। मुख्य मंगल कलश बोली द्वारा वर्षायोग समिति के अध्यक्ष पवन जैन, राजेश जैन तथा विकास जैन (देवनगर) को प्राप्त हुआ।
प्रथम कलश मुनींद्र जैन पांडे (नई बस्ती) को प्राप्त हुआ, दूसरा कलश लेने का सौभाग्य राहुल जैन इसौली एवं बबीता जैन (नई बस्ती) को प्राप्त हुआ, तीसरा कलश रोहित जैन डोल्सी तथा चैथा कलश कमल जैन को मिला।कार्यक्रम का संचालन समिति के निर्देशक राहुल जैन इसौली ने किया। मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज एवं राज जैन ने बताया कि सायंकालीन धर्मसभा में दिव्य आरती, शास्त्र सभा ओर भक्तिपाठ आयोजित किया जाएगा।