फिरोजाबाद। ऑनलाइन खरीददारी के कारण स्थानीय दुकानदारों की दिन पर दिन कम होती ब्रिकी में तेजी लाने के लिए कम्प्यूटर आईटी संगठन द्वारा लकी ड्रा कूपन की मुहिम चलाई गई थी। जिसमें त्यौहार पर खरीददारी करने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा लाभ प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूंडला, जसराना के दुकानादारों ने अपनी सहभागिता दी।
कम्प्यूटर आईटी संगठन द्वारा लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन मोती महल उसायनी में किया। जिसमें 19 अक्टूबर से लेकर 10 नवम्बर तक दुकानों से कम्प्यूटर का सामान लेने वाले ग्राहकों के लिए लकी ड्रा कूपन दिया गया। जिसमें लालजी को प्रथम पुरस्कार के रूप में कम्प्यूटर, सुधीर को एलईडी टीवी, राजेंद्र को स्पीकर प्रदान किया गया। इसके अलावा एक मेघा ड्रॉ भी खोला गया। जिसमें सजीव को एक लैपटॉप दिया गया। इसके अलावा अन्य 200 पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों भी शामिल रहे।
इसके बाद आईटी संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें चंद्रप्रकाश राठौर को अध्यक्ष, संजीव जैन सचिव, सदीप गुप्ता कोषाध्यक्ष, गणेश, अतुल अग्रवाल संरक्षक, ऋषभ उपाध्याय, राजेश उपाध्याय, मयंक सारस्वत मीडिया प्रभारी, अतुल अग्रवाल, ओमकंांम पाराशर, संगठन सचिव बनाया गया। कार्यक्रम में मुकुल अग्रवाल, नितिन जैन, यश बंसल, शुभम बंसल, रजनीश, ़ऋषभ, हैप्पी गुप्ता, सौरभ यादव, अनुज, मोहित, संजय राठौर, विनोद, मनीष, राकेश आदि मौजूद रहे।

