फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्व. मनोहर सिंह बाबूजी की स्मृति में सोमवार को आईवी इंडियन और आईवी कैपिटल की टीम विजेता रही। आईवी इंडियन एवं आईवी कैपिटल की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पहला मुकाबला आईवी इंडियन एवं आईवी पैंथर्स के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ तेजवीर सिंह थाना निरीक्षक अपराध द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टॉस जीतकर आईवी इंडियन के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में आईवी पैंथर्स ने सभी विकेट खोकर 75 रनों की चुनौती पेश की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंडियंस ने 7 ओवरों में 6 विकेटो से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संभव शुक्ला को दिया गया।
दूसरा मैच आईवी चैलेंजर्स एवं आईवी कैपिटल के मध्य खेला गया। जिसका शुभारंभ उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आईवी कैपिटल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आईवी चैलेंजर्स ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 86 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी कैपिटल ने 7.3 ओवरों में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
जिसमें बल्लेबाज मयंक राठौड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 गगन चुम्मी छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मयंक राठौर को दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक डा.नंदिनी यादव ने रामशंकर यादव दादा, विकास लहरी, अजीत लहरी, सुभाष यादव का स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया।