फिरोजाबाद। सुहागनगरी के शिक्षण संस्थानों में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहिनो ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर, मिष्ठान खिलाया। वहीं शिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
आईवी इंटरनेशनल स्कूल में रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संघ्या पर प्री-प्राइमरी के बच्वे रंग-बिरंगे पोशाक में आए। विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर रखी बांधी और मिष्ठान खिलाकर मुंह मिठा कराया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार भेट कर रक्षाबंधन मनाया।
रक्षाबंधन के अवसर पर विद्यालय में राखी मेकिंग प्रतियोगिता, लिफाफा मेकिंग प्रतियोगिता, उपहार मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या डा. नंदिनी यादव ने सभी बच्चों को रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।