फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे स्व. मनोहर सिंह बाबू की स्मृति में छह दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें आईवी कैपिटल, आईवी सुपर किंग्स की टीम विजेता रही।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला आईवी इंडियन एवं आईवी कैपिटल के मध्य खेला गया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतोष शर्मा द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टॉस जीतकर आईवी इंडियन के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवर में आईवी कैपिटल ने 3 विकेट खोकर 135 रनों की विशाल चुनौती पेश की। जिसमें बल्लेबाज पीयूष गुर्जर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी इंडियन के बल्लेबाजों ने 4 विकेट खोकर निर्धारित 12 ओवरों में 85 रन ही बना सके। आईवी कैपिटल ने 50 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आईवी कैपिटल के पीयूष गुर्जर को दिया गया।
दूसरा मैच आईवी सुपर किंग्स एवं आईवी लाइंस के मध्य खेला गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रतन गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। आईवी लाइंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12 ओवरों में आईवी सुपर किंग्स ने 3 विकेटों के नुकसान पर 149 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे आईवी लाइंस निर्धारित 12 ओवरों में 5 विकेट होकर 122 रन ही बना सकी। आईवी सुपर किंग ने 26 रनों से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आदित्य सिंह को दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा.नंदिनी यादव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कल फाइनल मुकाबला आईवी सुपर किंग्स एवं आईवी कैपिटल के मध्य खेला जाएगा। मैच के दौरान अंपायर हर्ष बघेल, वैभव यादव, स्कोर शिवम यादव रहे।