फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वेश्य महासभा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुकेश गुप्ता मामा एवं महिला मंडल पद से केंद्रीय अध्यक्ष रीता गुप्ता अलंकार ने महासभा भवन पर पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
केंद्रीय युवा दल के ने वर्तमान महासचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा शिरोमणि संस्था है। हर तीन वर्ष पूर्व अखिल भारतीय महासभा में महासभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है। इसी श्रृंखला में समाज के लोकप्रिय फिरोजाबाद मंडल में अपनी पहचान बन चुके मुकेश गुप्ता मामा महासभा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं।
केंद्रीय महिला मंडल की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रीता गुप्ता अलंकार युवा है और समाज का कुछ अच्छा करना चाहती हैं, इसके लिए समाज में आगे निकल कर आई हैं। संपूर्ण भारतवर्ष से इन दोनों प्रत्याशियों को भरपूर समर्थन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है।
आज नामांकन प्रक्रिया में नितिन गुप्ता तेल मिल, पंकज गुप्ता युवा व्यापारी नेता, दीपक गुप्ता कालू, सौरव गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुरेंद्र कुमार गुप्ता लालू, प्रमोद कुमार लाला, अश्वनी कुमार गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, ज्योति गुप्ता, कामिनी गुप्ता, ऐश्वर्या गुप्ता, सेक्सी गुप्ता, डॉ दीपक एडवोकेट, मनीष अलंकार, अंजना गुप्ता, भारती गुप्ता, दीपाली गुप्ता, गुंजन गुप्ता, सुनीता गुप्ता सहित तमाम साथियों के साथ मुकेश गुप्ता मामा एवं रीता गुप्ता अलंकार ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।