फिरोजाबाद। तदर्थ प्रशासनिक रामलीला महोत्सव समिति के तत्वावधान में चल रहे उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के अंतर्गत शनिवार रात रामलीला मैदान के मंच पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन में देशभर के प्रख्यात कवियों ने वीर रस, देशभक्ति, हास्य-व्यंग्य और भक्ति रस की कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में मंच पर विश्वविख्यात वीर रस के कवि वेदव्रत बाजपेई (लखनऊ), टीवी शो ‘वाह-वाह क्या बात है’ फेम कवि पदम अलबेला, गीतकार कवि गोविन्द गजब (रायबरेली), वीर रस के कवि प्रीतम नायक (फतेहाबाद, हरियाणा), व्यंग्यकार शैल भदावरी (दिल्ली), कवयित्री सीमा पुंडीर (जिरसमी) और बाल कवियत्री उन्नति भारद्वाज (सिकंदराराऊ) ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को खूब तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
देशभक्ति, भगवान राम के आदर्शों और समसामयिक व्यंग्य पर आधारित कविताओं ने वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। हास्य और व्यंग्य से सजी पंक्तियों पर दर्शक देर तक ठहाके लगाते रहे। टीम संयोजन एवं संचालन वरिष्ठ कवि मंजुल मयंक द्वारा किया गया। आयोजन में डॉ. अमित गोयल, प्रशांत माहेश्वरी और राजेश दुबे ने भी अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य श्याम सिंह यादव, डॉ. मयंक भटनागर, पीके पाराशर, हरिओम वर्मा, डॉ. अमित गुप्ता, रामनरेश कटारा, नितेश अग्रवाल जैन, राकेश अग्रवाल, गोविंद मित्तल, विजय कुशवाहा, अनूप झा, गुड्डा पहलवान, अशोक गर्ग, राहुल गुप्ता पालू, प्रमोद पाल बघेल, प्रमोद राजपूत, उल्लास गर्ग, अर्चना दुबे, हरेंद्र यादव, विपिन शर्मा, वीनेश शर्मा, शोभित भारद्वाज, सौरभ लहरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।