फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में स्थानीय पुलिस, एएनटीएफ आगरा की संयुक्त टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय चरस तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच किलो 753 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई गई है।
जनपद में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, क्षेत्राधिकारी एएनटीएफ आगरा जोन, सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी के नेतृत्व में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार, आगरा जोन टीम के उप निरीक्षण गौरव शर्मा को सूचना मिली की अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के दो सदस्य नेपाल से चरस लेकर आ रहे हैं। उनके पास काफी तादाद में चरस है।
पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए नगला बरी चौराहा के पास से अजय सहनी पुत्र दुखी सहनी, सूरज कुमार पुत्र शिव पूजन दास निवासी ग्राम वैरिया डीह थाना हर्षिदी जिला मोतीहारी बिहार को गिरफ्तार किया है। दोनों की तलाशी लेने पर पांच किलो 753 ग्राम चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत 40 लाख रू. बताई गई है।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि वह मादक पदार्थ चरस को नेपाल में रहने वाले शेषनाथ मास्टर से लेकर आते है। फतेहाबाद रोड बरी चौराहे के निकट थोक विक्रेता को बेच देते है। वह चरस का ऊची कीमतों पर फुटकर में बेचते है। पुलिस फुटकर विक्रेताओं की तलाश कर रही है। दोनों के पास दो मोबाइल, नगदी बरामद हुई है।

