फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान में मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गयी प्रभावी पैरवी एवं ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर विद्वान न्यायाधीश ने अपहरण के मुकदमें के एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए तीन हजार रू का जुर्माना किया है। थाना सिरसागंज में 21 वर्ष पूर्व हुए अपहरण के मुकदमें के अभियुक्त सत्यपाल निवासी सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाकर तीस हजार रू जुर्माना किया है।
फिरोजाबाद: अपहरण के मुकदमें में एक को आजीवन कारावास
