फिरोजाबाद: अपनी विरासत और संस्कृति को संजोना बहुत जरूरीः डीएम

फिरोजाबाद। सिरसागंज स्थित पर्यटन स्थल सामौर बाबा धाम के विस्तारीकरण के लिए पर्यटन स्थल को जनपद के वृहद पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए निर्माणधीन कार्य का भ्रमण किया। 

डीएम रमेश रंजन, एडीएम विशु राजा ने पर्यटन स्थल को और विस्तार हेतु किसानों की भूमि को उनकी सहमति के आधार पर अधिग्रहित करने के निर्देश दिए। सामौर बाबा से जुड़े स्मृतियों को आने वाले पर्यटकों की जानकारी हेतु विकसित करने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस नदी का पुनरोद्धार सिरसा नदी की तर्ज पर ही किया जाए। जिससे आने वाले समय में यह नदी भी जनपद की जीवनदायनी बन सके।